December 23, 2024 11:07 pm

Facebook and Instagram: फेसबुक और इंस्टाग्राम में आये दिक्कतों के पीछे की जानिए वजह

सोशल संवाद/डेस्क: सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में यूजर को दिक्कत हो रही थी, दरअसल कल रात में फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक यूजर का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो रहे थे और कुछ यूजर को एरर मैसेज में दिख रहा था. इससे यूजर्स लगातार परेशान हुए थे. इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट किया. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, ये ग्लोबल साइबर अटैक हो सकता है.

यह भी पढ़े:Samsung का नया फोन Galaxy F15 लॉन्च…एक बार चार्ज करने से दो दिन तक नहीं होगा बंद

क्या है कंपनी का कहना ? 

फेसबुक डाउन होने की कोई वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, कंपनी ने अपना आधिकारिक बयान जरूर जारी किया है. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने लिखा कि हमें पता है कि लोगों को फेसबुक की सर्विसेस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हम इस पर काम कर रहे हैं.  कंपनी ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि ये दिक्कत क्या है और किस वजह से हो रही है. जहां यूजर्स के फेसबुक अकाउंट खुद लॉगआउट हो रहे थे. वहीं इंस्टाग्राम पर फीड अपडेट नहीं हो पा रही थी. ना ही कोई रील प्ले हो रही थी. कंपनी ने अब इन दिक्कतों को ठीक कर लिया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर