---Advertisement---

कोलकाता पुलिस ने सेना का ट्रक रोका, खतरनाक ड्राइविंग का आरोप

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Kolkata Police Army Truck

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Kolkata Police Army Truck: कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से ड्राइविंग के आरोप में सेना का एक ट्रक रोका। ट्रक को हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया और ड्राइविंग कर रहे जवान के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: सरयू का सवालः सोनारी में बार-बार वारदात क्यों?

यह घटना सुबह 11 बजे के करीब बीबीडी बाग नॉर्थ रोड पर राइटर्स बिल्डिंग के सामने हुई, जो पहले स्टेट सेक्रेटेरिएट था। आर्मी ट्रक के पीछे कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की कार चल रही थी। सिग्नल पर पुलिस कमिश्नर की कार ट्रक से टकराने से बाल-बाल बची।

सेना के अधिकारियों के अनुसार, ट्रक कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान हेडक्वार्टर से बीबीडी बाग के पास ब्रेबोर्न रोड स्थित पासपोर्ट जा रहा था। ट्रक में सेना के एक जवान और एक अधिकारी सवार थें।

Kolkata Police Army Truck: बाईं ओर से आ रहे ट्रक ने अचानक टर्न लिया

 घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का CCTV फुटेज जारी किया। इसमें दिखा कि सेना का ट्रक सड़क के बाईं ओर से धीमे रफ्तार में राइटर्स बिल्डिंग ट्रैफिक सिग्नल की तरफ बढ़ रहा था। सिग्नल पर ट्रक ने अचानक दाईं ओर टर्न ले लिया।

ट्रक के पीछे दो कार आ रही थीं, जिसमें एक कार पुलिस कमिश्नर की थी। हादसे से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर की गाड़ी सिग्नल पर दाईं ओर से तेजी से आगे निकल गई। इस दौरान कमिश्नर की कार ट्रक से टकराते-टकराते बची। वहीं, ट्रक के पीछे वाली दूसरी कार ने भी स्पीड कम कर दी, जिससे हादसा नहीं हुआ।

Kolkata Police Army Truck: सेना का आरोप- पुलिस ने ट्रक को मोड़ते समय रोका 

CCTV में दिखा कि घटना के बाद सिग्नल पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रक की ओर तेजी से दौड़ा। पुलिस ने चौराहे पर सिग्नल का उल्लंघन करने के आरोप में ट्रक को रोक लिया, जहां गाड़ियों को सड़क के बाईं ओर से दाईं ओर मुड़ने की इजाजत नहीं है।

ट्रक को थाने ले जाया गया। इसके बाद फोर्ट विलियम हेडक्वार्टर से सेना के सीनियर अधिकारी थाने पहुंचे। हालांकि, सेना ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप से इनकार किया और कहा कि पुलिस ने गाड़ी को राइटर्स बिल्डिंग के पास मोड़ते समय रोका था।

घटना के बाद DCP (ट्रैफिक) येलवाड श्रीकांत जगन्नाथराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और CCTV फुटेज जारी किया। DCP ने कहा कि यह पूरी तरह से लेन उल्लंघन और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला है। यहां सेना बनाम कोलकाता पुलिस का कोई विवाद नहीं है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version