सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अक्सर अपनी फिल्मों और फैशन स्टाइल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। बीते कुछ महीनों में उनका नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी और साथ देखे जाने की वजह से यह चर्चा लगातार गर्म रहती है। इसी बीच कृति ने कबीर के जन्मदिन के मौके पर एक प्यारी और भावनात्मक पोस्ट शेयर की, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

ये भी पढे : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर ध्रुव राठी का कड़ा हमला, रणवीर शोरे से सोशल मीडिया पर तीखी बहस
बर्थडे पोस्ट ने बढ़ाई романस की अटकलें
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट के जरिए कबीर बहिया के साथ वेकेशन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। फोटो में दोनों किसी ट्रॉपिकल डेस्टिनेशन पर रिलैक्स मोड में नजर आ रहे हैं। कृति ने फोटो के साथ लिखा
“जन्मदिन मुबारक उस इंसान को, जिसके साथ मैं पूरी बेवकूफी कर सकती हूं। दुआ है कि दुनिया कभी भी तुम्हारे अच्छे दिल को न बदल पाए।”
कृति का यह भावुक संदेश उनके और कबीर के बीच गहरी बॉन्डिंग का संकेत देता है। फैंस और नेटिज़न्स ने इस पोस्ट को उनके रिश्ते को ‘कन्फर्मेशन की तरफ एक बड़ा कदम’ बताया है।
रिश्ते को लेकर लंबे समय से चल रही है चर्चा
कृति सेनन और कबीर बहिया के रिलेशन की खबरें पिछले दो वर्षों से अक्सर सामने आती रही हैं। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया, जिसमें एयरपोर्ट और प्राइवेट पार्टियों में उनकी मौजूदगी शामिल है। हालांकि कृति हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं और कबीर के साथ अपने रिलेशन को ‘रूमर्स’ बताकर टाल चुकी हैं।
फिर भी, फैंस की निगाहें तब और पैनी हो गईं जब पिछले साल न्यू ईयर पर दोनों को दुबई में साथ देखा गया। एयरपोर्ट पर कृति ने अपना चेहरा छिपाया हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर उनकी और कबीर की एक तस्वीर वायरल हुई। उस तस्वीर की लोकेशन भी दुबई ही बताई गई, जिससे डेटिंग की अटकलें और पुख्ता हो गईं।
इसके अलावा, कृति की बहन नूपुर सेनन ने भी कुछ महीनों पहले राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट की कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें कृति और कबीर साथ नजर आए। यह पहली बार नहीं था जब दोनों को एक ही फ्रेम में देखा गया हो।
कौन हैं कबीर बहिया?
कबीर बहिया कोई आम बिजनेसमैन नहीं, बल्कि यूके बेस्ड एक बड़े बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे मशहूर ट्रैवल एजेंसी मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। कबीर ने लंदन की रेजेंट्स यूनिवर्सिटी से बिजनेस, मैनेजमेंट और मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए एयर ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में कदम रखा। वे वर्तमान में वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
कबीर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं। उनकी पोस्ट में कई बार भारत के बड़े सेलेब्रिटीज दिखाई देते हैं। खासतौर पर उनकी एमएस धोनी के साथ कई तस्वीरें काफी चर्चित रही हैं, क्योंकि कबीर का परिवार लंबे समय से बड़े क्रिकेटर्स के साथ बिजनेस ट्रैवल मैनेजमेंट में जुड़ा हुआ है।
कृति सेनन के वर्कफ्रंट पर नजर
जहां कृति की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है, वहीं उनके प्रोफेशनल करियर में भी लगातार व्यस्तता बनी हुई है। कृति की अगली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, और इसमें कृति के साथ अभिनेता धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 2013 की ब्लॉकबस्टर ‘रांझणा’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है, और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं।
कृति सेनन हाल ही में नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं, जिससे उनके करियर का ग्राफ और अधिक ऊंचा हुआ है। इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो कृति आने वाले महीनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाली हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।
फैंस का रिएक्शन क्या ये प्यार का ऑफिशियल इशारा?
कृति की बर्थडे पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बंट गए। कुछ लोगों ने इसे उनके रिश्ते का इशारा बताया, जबकि अन्य इसे सिर्फ एक ‘करीबी दोस्ती’ का संकेत मान रहे हैं। हालांकि यह पहली बार है जब कृति ने इस तरह का पर्सनल मैसेज इतनी ओपनली शेयर किया है।








