---Advertisement---

अक्षय कुमार ने स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स का बीमा कराने का किया फैसला ; लोग बोले रियल हीरो

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
akshay kumar

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : जितने स्टंट फिल्मों में किए जाते है, बड़े पर्दे पर आसान और कमाल के लगते हैं, लेकिन असल में ये उतने ही खतरनाक होते हैं। हाल ही में निर्देशक पा रंजीत की तमिल फिल्म के सेट पर एक स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे हर तरफ हंगामा मच गया। देशभर में स्टंटमैन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे। अब बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर एक बड़ा कदम उठाया है।

स्टंटमैन की सुरक्षा पर क्या बोले एक्शन डायरेक्टर

अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर है जो आमतौर पर अपने स्टंट खुद ही करते हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि उन्होंने अपने स्टंट के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया हो। तमिल स्टंटमैन राजू की मौत के बाद, अभिनेता ने देशभर के स्टंटमैन का बीमा कराने का फैसला किया है। यह जानकारी खुद मशहूर एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि अक्षय ने हमेशा स्टंटमैन की सुरक्षा और बीमा पर ध्यान दिया है, जिससे उन्हें काफी मदद मिली है।

विक्रम सिंह दहिया का कहना है कि वे हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। उदाहरण के लिए, अगर स्टंट के दौरान कोई कार पलटने वाली हो, तो उसमें पहले से ही एक सुरक्षा पिंजरा लगा होता है। ड्राइवर को भी हार्नेस से कसकर बाँधा जाता है ताकि अगर कार पलट भी जाए, तो उसे कोई नुकसान न हो। फिर कार के टैंक में उतना ही पेट्रोल रखा जाता है जितना ज़रूरी हो।

विक्रम सिंह ने आगे कहा कि इतनी सुरक्षा के बावजूद, स्टंटमैन का काम बहुत जोखिम भरा होता है। शरीर एक हद तक ही झटके को बर्दाश कर सकता है। स्टंटमैन राजू की मौत का पता चला था तो उन्हें बहुत दुख पहुंचा था। विक्रम सिंह ने इसका भी जिक्र किया कि साउथ की तुलना में बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा को ज़्यादा महत्व दिया जाता है, जिसमें अक्षय कुमार की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने देश भर के लगभग 650-700 स्टंटमैन का बीमा करवाया।

अक्षय कुमार स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए क्या किया

अक्षय कुमार के बारे में विक्रम सिंह कहते हैं, ‘मैं अक्षय कुमार सर का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा जिन्होंने लगभग 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स का बीमा करवाया है। इसमें उनका स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा, दोनों शामिल हैं।’ अगर कोई स्टंटमैन सेट पर या सेट के बाहर घायल हो जाता है, तो उसे 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकता है। अगर किसी स्टंटमैन की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को 20-25 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।

वे कहते हैं, ‘यह पूरी बीमा पॉलिसी, जिससे कई स्टंट कलाकारों को मदद मिली है, पिछले आठ सालों से यानी 2017 से अक्षय कुमार अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं। हमारे समूह को इससे बहुत फायदा हुआ है। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहाँ स्टंटमैन काम पर आते समय सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए। उनके परिवारों को इस पॉलिसी के ज़रिए 20 लाख रुपये की मदद मिली।’ अक्षय कुमार ने हमें साल 2017 में यह पॉलिसी उपहार के रूप में दी थी, जिसके बाद यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई।’

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version