सोशल संवाद / जमशेदपुर : साकची के ह्यूम पाइप बस्ती इंदिरा नगर निवासी अजय कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ हलदर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं । कोलकाता के सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एवं अनुसंधान संस्थान में सौरभ का इलाज जारी है, जहां चिकित्सकों ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित अन्य जरूरी चिकित्सा का खर्च 40 लाख रुपये बताया है।
यह भी पढ़े : ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है? जानिए डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने की आसान ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दे अजय कुमार मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। बेटे के इलाज में अब तक उन्होंने चार लाख रुपये से अधिक का कर्ज ले लिया है। लेकिन अब उनके पास कोई सहारा नहीं बचा। परिवार पर गहरा आर्थिक संकट छा गया है। उन्होंने अपने स्तर से जो भी संभव था, वह किया, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग कर्ज देने से भी कतरा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने शहरवासियों से बेटे के इलाज में मदद की गुहार लगायी है।
अब भी 28 लाख रुपये की जरूरत
सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 8.30 लाख रुपये की मदद मिली है। इसके अलावा पूर्व में समाचार प्रकाशित होने के बाद शहरवासियों ने 49 हजार रुपये की सहायता भी दी थी। मगर अब भी करीब 28 लाख रुपये की जरूरत है, ताकि सौरभ का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जा सके और उसे नया जीवन मिल सके।
“अगर इलाज नहीं हुआ तो बेटे को खो देंगे” – पिता अजय कुमार
अजय कुमार भावुक होकर कहते हैं, “घर की माली हालत बेहद खराब है। जो कुछ भी था, इलाज में खर्च हो गया। अब एक पिता के पास अपने बेटे को बचाने की उम्मीद सिर्फ लोगों की मदद ही है। अगर इलाज नहीं हुआ तो हम उसे खो देंगे।” उन्होंने जिलेवासियों, समाजसेवियों, संस्थाओं और सभी संवेदनशील नागरिकों से मदद की अपील की है।
सहायता के लिए संपर्क

जो भी लोग इस संकट की घड़ी में मदद करना चाहें, वे गूगल पे नंबर 6201279372 (प्रसन्नजीत के नाम से) के माध्यम से सहयोग राशि भेज सकते हैं।