December 4, 2024 2:23 am

जमशेदपुर बार में वकीलों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

जमशेदपुर बार में वकीलों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

सोशल संवाद / जमशेदपुर : देश के शीर्ष उद्योगपति टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष व पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर जमशेदपुर के वकीलों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा केंद्र सरकार से मांग की कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी मांग की गई कि उड्डयन क्षेत्र में टाटा घराने के योगदान के मद्देनजर धालभूमगढ़ के प्रस्तावित हवाई अड्डे का नामकरण रतन टाटा हवाई अड्डा किया जाए और यहां इंटरनेशनल स्तर की सेवाएं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक बनाया जाए। इस दिशा में स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो से भी पहल करने की अपील की गई।

यह भी पढ़े : दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया

वकीलों के अनुसार देश के उद्योग जगत में उनका नाम आदर के साथ लिया जाता है। उन्होंने टाटा समूह को देश ही नहीं विदेशों में भी बुलंदियों तक पहुंचाया। रतन टाटा ने सामाजिक उत्थान के लिए काफी कुछ किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उनका बड़ा योगदान है। उन्होंने रांची में 100 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण करवाया। देश में जहां भी विपदा आई रतन टाटा ने दिल खोलकर सहयोग दिया। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उक्त बातें जिला व्यवहार न्यायालय परिसर बार भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कही ।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर टाटा समूह की नहीं भारत देश की धरोहर है। टाटा समूह ने रतन टाटा के नेतृत्व में लाखों लोगों को रोजगार दिया और करोड़ों लोगों को रोजी-रोटी मिली। उनके जैसे महान हस्ती को बार-बार नमन करता हूं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता पीएन गोप, मोहम्मद कासिम, बीजी डे, एसएम राजू, एसके नंदी, अभय कुमार सिंह, , समरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल प्रसाद, जगदीप सिंह सैनी, जन्मेजय सिंह, राजू सिंह, सीमा इंदु,  युगल किशोर , जयंतो डे, ललित मोहन गोप, पवन कुमार, दिनेश पांडे, नोटरी ओम प्रकाश, बिजेंद्र कुमार सिंह,  हरेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह व अन्य अधिवक्ता गण के अलावा न्यायालय परिसर में आए जनता भी श्रद्धांजलि देने  में शामिल थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल