सोशल संवाद/डेस्क : जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान में मुख्य संरक्षक नीरज सिंह के द्वारा लिट्टी पार्टी सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में कदम के सभी वरिष्ठ भाजपाई युवा कार्यकर्ता समेत हजारों लोग शामिल होकर लिट्टी का लुत्फ उठाया ।
साथ ही कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और भगवान के भजनों की भी प्रस्तुति शहर के कलाकारों ने दी इस । मौके पर नीरज सिंह मंच से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर नीरज सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन से आपस में मिलने जुलने का मौका प्राप्त होता है ।आज यहां आकर बहुत ही खुशी हुई कि कदम के सभी वरिष्ठ जनों से जो कि कई साल से पार्टी को अपने मेहनत से सोचते आए हैं उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस मिलन समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वर्ण महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, किसान मोर्चा के दीपू सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, द्विपाल विश्वास, मनोज सिंह, शंकर रेडी,अनुज चोधरी,मनीष पाण्डेय , तारक मुखर्जी, गांगुली दा समेत हजारों लोग शामिल हुए।