---Advertisement---

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में गरजे ओवैसी, कहा -हमको वोट कटवा कहना गलत

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
वाराणसी में गरजे ओवैसी

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : लोकसभा चुनाव में छठे और सातवें दौर के मतदान के लिए सभी पार्टियों अपनी पुरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बुधवार, 22 मई को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में एक सभा को संबोधित किया. वाराणसी में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर कहा कि कोई ‘400 पार की बात नहीं है. वे केवल नफरत के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं सपा-बसपा और कांग्रेस पर भी ओवैसी ने जमकर हमला किया. उन्होंने कहा है कि जो लोग हमे वोट कटवा कहते हैं वो अब बौखला गये हैं.

यह भी पढ़े : जमशेदपुर में गरजे केजरीवाल कहा – झारखंड- दिल्ली की सरकार गिराने में मोदी विफल

यूपी में रैली करते हुए ओवैसी ने कहा कि ऊपर वोटकटवा का आरोप गलत है. उन्होंने वोटों के बंटवारे को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर यह भी कहा कि आरोप लगते रहते हैं, राजनीति में ऐसा होता रहता है, इसमें कोई नई बात नहीं है. ओवैसी ने  जहां तक वोटों के बंटवारे की बात है तो वो जो लोग लोकसभा चुनाव 2014, 2017, 2019 और 2022 में भाजपा को नहीं रोक सके और मुझ पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वे ऐसी बात क्यों कर रहे हैं.

वहीं प्रयागराज में अपने पीडीएम गठबंधन पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारा मुकाबला उन लोगों से है जो हमसे मुकाबला कर  रहे हैं. हमारा प्रयास है कि पीडीएम उम्मीदवार विजयी हों. इसके लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में अब तक की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है. मुझे विश्वास है कि वे सफल होंगे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट