---Advertisement---

माफिया की पैंट हो जाती है गीली… पिछली सरकारों में दौड़ता था, पुलिस भागती थी, सीएम योगी का बड़ा हमला

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
माफिया की पैंट हो जाती है गीली

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्षी सरकारों में माफिया दौड़ाता था और पुलिस भागती थी। उसके आगे सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे। माफिया को पुलिस सैल्यूट करती थी, लेकिन हमने यह व्यवस्था और धारणा दोनों ही बदल दी। एक माफिया था, जिसकी सुनवाई से 10 जजों ने खुद को अलग कर लिया था। हमारी सरकार में उसे जब पुलिस ने पकड़ा तो उसकी पैंट गीली हो गई। शासन धमक से चलता है। विपक्ष ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ पैदा किया, हमने उनका सफाया किया। योगी मंगलवार को विधानसभा में बजट चर्चा पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने आंकड़ों के साथ प्रदेश में घटे अपराधों की तस्वीर रखी।

यह भी पढ़े : किसानों का मार्च, पंजाब-चंडीगढ़ बॉर्डर सील:100 किसान हिरासत में, ट्रैक्टर की नंबर प्लेट पेंट कर लाए; CM मान से बहस के बाद भड़के किसान

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि हमारी कोशिश थी कि राम मंदिर बनने से पहले ही माफिया का राम-नाम सत्य कर दिया जाए। जो बचे थे, समय के अंतराल में उनका भी हिसाब हो गया। सीएम ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि 45 दिनों में प्रदेश में 66 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आए। इनमें आधी महिलाएं थीं। लेकिन, छेड़खानी, लूट, अपहरण, हत्या की एक भी घटना नहीं हुई। एक भी ऐसा प्रकरण नहीं हुआ जिसने यूपी, भारत व सनातन को कठघरे में खड़ा किया हो। जो भी आया आस्था की डुबकी लगाकर अभिभूत होकर गया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट