---Advertisement---

काशीडीह दुर्गा मंदिर में  महापडिंतो के द्वारा अयोध्या धाम के तयशुदा 12 बजे से पूजा अर्चना की जाएगी

By admin

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा की आगामी 22 जनवरी अयोध्या में प्रभु राम जन्मभूमि में भगवान राम लल्ला के प्रतिष्ठापित होने की खुशी में काशीडीह दुर्गा मंदिर में दोपहर समय महापंडीतो के द्वारा अयोध्या धाम के तयशुदा समय लगभग 12 बजे से पूजा अर्चना की जाएगी । प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी किया जायेगा । मंदिर समिति के माध्यम से सभी को आमंत्रित किया गया है मंदिर के अंदर हवन भी रामभक्तो के द्वारा किया जायेगा मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है 

तत्पश्चात शाम 5 बजे से ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है। मैदान को विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है स्टेज बनाकर आए हुए सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भगवान राम धुन पर आधारित कार्यक्रम किए जायेंगे  गायत्री परिवार के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित करके दीप यज्ञ भी किया जाएगा  यह ऐतिहासिक कार्यक्रम में भगवान प्रभु को भोग लगाकर लगभग 10000  धर्म प्रेमी आगंतुकों को महाप्रसाद भी रखा गया है  पूरे काशीडीह के साथ साथ बाहर के मेहमानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है यह खुशी के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---