सोशल संवाद/डेस्क: Maharashtra State Secondary एवं Board of Higher Secondary Education (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी करने वाला है। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: UPSC IES-ISS Final Results 2025: मोहित अग्रवाल और कशिश कासाना बने टॉपर
उम्मीदवार डेटशीट में प्रत्येक पेपर के लिए निर्धारित शिफ्ट भी देख सकेंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिए गए “Maha SSC, HSC Datesheet 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पीडीएफ ओपन होकर स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है।
Maharashtra Board Exam के पिछले साल का शेड्यूल:
पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित हुई थी। लगभग 15 लाख से अधिक छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था जिनमें 7.6 लाख साइंस, 3.8 लाख आर्ट्स और 3.2 लाख कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी शामिल थे।








