---Advertisement---

गालूडीह बिरसा वाटर पार्क में बड़ा हादसा, बच्ची की मौत

By Riya Kumari

Published :

Follow
Major accident in Galudih Birsa Water Park, girl dies

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे गालूडीह बिरसा वाटर पार्क में एक बार फिर से एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है, जहां मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले मिथुन कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों के साथ अपने मामा के घर जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड एक नंबर रोड आये थे. वे लोग छुट्टी मनाने के लिए गालूडीह वाटर पार्क गये थे. उनके साथ उनका दो साला राजा सिंह और गौरव सिंह भी था. वे लोग पानी में मस्ती कर रहे थे. वेभ पुल में परिवार के कुल 12 लोग थे. वेभ पुल में 6 साल की बेटी सृष्टि कुमारी भी थी.

यह भी पढ़े : शहर में पर्यावरण के साथ विकास का माॅडल पेश कर रही टाटा स्टील, पौधरोपण, ऊर्जा संरक्षण के ठोस उपायों से शहर में फैली है हरियाली

गहरे पानी में डूबने से मौत

इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गयी, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गयी. उसको जब तक निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया. गालूडीह वाटर पार्क में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की है. बताया जाता है कि वाटर पार्क में किसी तरह का कोई इंतजाम रेस्क्यू को लेकर नहीं है. इस कारण ही बच्चे की मौत हो गयी. गालूडीह वाटर पार्क में ही 2022 में भी एक युवक की वाटर स्लाइड से गिरने से मौत हो गयी थी. इसके बाद पार्क को सील कर दिया गया था. इस घटना को लेकर अब तक दो लोगों की मौत वाटर पार्क में हो चुकी है. बताया जाता है कि सुरक्षा के कोई इंतजाम वहां नहीं होने के कारण यह घटना घटी है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---