सोशल संवाद/डेस्क : झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में 9 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसमे से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं. घटना रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास की है. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की सुबह लगभग 7.00 बजे चरही पंचायत के सरबाहा गांव की सात महिलाएं और दो पुरुष ट्रैक्टर पर सवार होकर दूधी मिट्टी लाने जा रहे थे. वे अपने पैतृक गांव सरबाहा गांव से दलदलिया गांव होते रेलवे पटरी पार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही दलदलिया गांव के समीप 23 नंबर रेलवे पटरी पार कर रहै थे. इसी दौरान चरही की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन ने ट्रेक्टर में सवार नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

आपको बता दे की हजारीबाग की इस घटना में सरबाहा गांव के 25 वर्षीय रमेश गंझू और जगदेव महतो की पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं मृतक रमेश गंझू की पत्नी, चालक करण कुमार पिता चंदन महतो, सावित्री देवी पति दालेश्वर महतो सहित चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वंही सभी घायलों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. इस दर्दनाक ट्रेन हादसे से सरबाहा गांव में मातम पसरा हुआ है.