सोशल संवाद/डेस्क : मलाइका अरोड़ा 2012 सैफ अली खान होटल विवाद मामले में फंस गई हैं. अदालत ने उस अभिनेत्री के खिलाफ वारंट जारी किया है जो हमले के समय सैफ के साथ मौजूद थी. उनकी बहन अमृता अरोड़ा को भी इस मामले में कोर्ट में पेश होना पड़ा था. अब मलाइका भी मुश्किल में हैं. इस मामले में होटल में मौजूद सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हाल ही में अमृता अरोड़ा अदालत में पेश हुईं और अपना बयान दर्ज कराया. मलाइका अरोड़ा को भी अदालत में उपस्थित होना था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच सकीं. दरअसल, 22 फरवरी 2012 को सैफ अली खान के साथ होटल में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़े :आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कई दूसरे मेल फ्रेंड्स मौजूद थे.
सभी मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे जब सैफ अली खान पर एक एनआरआई बिजनेसमैन के साथ मारपीट का आरोप लगा था। मलाइका उस वक्त सैफ के साथ मौजूद थीं, लेकिन वो गवाह के तौर पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं.
उसी दौरान एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने सैफ और उनके ग्रुप की तेज आवाज और हंगामे पर आपत्ति जताई। पुलिस के मुताबिक इसके बाद सैफ ने इकबाल मीर शर्मा को धमकी दी और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे उनकी नाक टूट गई। इकबाल ने ये भी आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल को भी पीटा.
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के एस झंवर इस केस में गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं। मलाइका उस ग्रुप का हिस्सा थीं, जो घटना के वक्त होटल में मौजूद था। कोर्ट ने उन्हें गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था। पहली बार 15 फरवरी को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था, लेकिन वो नहीं आईं। इसके बाद सोमवार को कोर्ट ने फिर से वारंट जारी किया अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.