---Advertisement---

मानगो बना पुलिस अनुमंडल, अपराध नियंत्रण को मिली नई मजबूती

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Mango Police Sub-Division

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Mango Police Sub-Division: जमशेदपुर के मानगो को अब पुलिस अनुमंडल का दर्जा मिल गया है। सोमवार, 8 सितंबर को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। यह कदम गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सुझाव पर उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: टीएसडीपीएल यूनियन चुनाव में जीत के बाद दिनेश कुमार का साथी कर्मियों ने किया भव्य अभिनंदन

Mango Police Sub-Division: कानून व्यवस्था पर जोर

मुख्य सचिव ने राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को निर्देश दिया कि अपराध की प्रवृत्ति और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सभी जिलों का विस्तृत आकलन किया जाए। उनका कहना था कि बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस डाटा और संसाधनों का समुचित उपयोग होना चाहिए।

क्यों जरूरी था नया अनुमंडल

मानगो और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ते अपराध, खासकर आर्थिक अपराध और नशीली दवाओं से जुड़े मामलों ने लंबे समय से एक स्वतंत्र पुलिस अनुमंडल की मांग को मजबूत किया। गृह सचिव वंदना दादेल ने बताया कि नए अनुमंडल से अपराध नियंत्रण की गति तेज होगी।

नई संरचना

डीजीपी अनुराग गुप्ता के अनुसार, मानगो पुलिस अनुमंडल में उत्क्रमित थाना, आजाद नगर थाना और ओलीडीह ओपी को शामिल किया जाएगा। अभी तक पूर्वी सिंहभूम जिले में केवल जमशेदपुर और पटमदा दो अनुमंडल थे, लेकिन क्षेत्रफल, जनसंख्या और अपराध की विविधता को देखते हुए यह नया ढांचा बनाया गया है।

अधिकारियों की सहमति

बैठक में वित्त सचिव प्रशांत कुमार, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो, राजस्व सचिव चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन और आईजी नरेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रस्ताव पर सहमति जताई और इसे मंजूरी प्रदान की।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---