October 22, 2024 9:54 am

स्कूल के पास धमाके पर मनीष सिसोदिया का भाजपा पर निशाना; कहा, दिल्ली को गैंगस्टर चला रहे हैं

स्कूल के पास धमाके पर मनीष सिसोदिया का भाजपा पर निशाना

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली के रोहिणी में स्कूल के बाहर बम ब्लास्ट की घटना के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भाजपा दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर गैंगस्टर के हाथों में सौंप दिया है। भाजपा से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब कर के रख दी है। आज हम सभी खतरे में है। कानून व्यवस्था ठीक करने की बयाज भाजपा का सारा ध्यान दिल्ली में ‘आप’ सरकार के काम रोकने पर है।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘आप’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के साथ रविवार को पार्टी मुख्यालस संयुक्त प्रेस वार्ता की इस दौरा उन्होंने कहा कि त्योहारों से ऐन पहले दिल्ली में रोहिणी इलाके के एक स्कूल के पास हुआ यह बम धमाका बहुत चिंता करने वाला है। त्योहारों के अवसर पर जब लोग जगह-जगह इकट्ठा हो रहे हैं, मार्केट में भीड़ है। बहुत सारी गतिविधियां हो रही हैं। अलग-अलग जगहों पर दिवाली मिलन के कार्यक्रम चल रहे हैं। आने वाले दिनों में बाजारों में और भीड़ बढ़ेगी, ऐसे में दिल्ली के अंदर धमाका होना यह बताता है कि हमारी केंद्र सरकार किस तरह हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।

यह भी पढ़े : संवेदनशील मुद्दों पर “आप” नेताओं का गंदी राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण – वीरेंद्र सचदेवा

उनको दिल्लीवालों की कोई चिंता नहीं है। उनको दिल्ली की कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस की चिंता नहीं है। यह धमाका केंद्र सरकार की विफलता को बताता है। दिल्ली के लोगों के प्रति केंद्र सरकार पूरी तरह से लापरवाह है। इस धमाके से स्कूल की दीवार गिर गई। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि आज छुट्टी का दिन था। अगर ये हादसा स्कूल जाने के दिन हुआ होता तो क्या होता? उन नन्हे और मासूम बच्चों पर क्या गुजरती जो अपना भविष्य बनाने के लिए वहां पढ़ रहे हैं?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज इस धमाके के बाद से केवल मैं ही डरा हुआ नहीं हूं। सुबह से मेरे पास कम से कम दो दर्जन लोगों के फोन या मैसेज आए हैं। लोग सलाह दे रहे हैं कि मनीष जी, भीड़ में मत जाना, दिल्ली में हालत खराब है। लोग कह रहे हैं कि आप पदयात्रा करने के लिए लोगों के बीच जाते हो, अभी दिल्ली में मत जाना, कहीं भी कुछ भी हो सकता है। भाजपा एकदम हाथ पर हाथ रखकर सोई हुई है, उसको कोई चिंता नहीं है दिल्ली में क्या होगा। यह इस बात का सबूत है कि दिल्ली के लोग इस घटना से किस हद तक डर गए हैं। भाजपा को इसका अंदाजा भी नहीं है कि उसके और उसकी केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से आज दिल्ली के लोगों के मन में कितनी दहशत बैठ गई है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह केवल आज की घटना नहीं है। दिल्ली के लोग इस बात से चिंतित हैं कि आज जब वह टीवी और सोशल मीडिया पर ब्लास्ट की खबर देख रहे हैं तो वहीं दिल्ली में शनिवार की खुलेआम फायरिंग की खबर भी चल रही है। दिल्ली की वेलकम कॉलोनी में शनिवार को खुलेआम 60 राउंड फायरिंग हुई है। इस घटना में एक लड़की घायल भी हुई है। दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कहीं से भी कोई आकर ब्लास्ट कर दे रहा है। कहीं से कोई गैंगस्टर आकर खुलेआम हवा में 60-60 राउंड फायरिंग करके चला जा रहा है। किसी गैंगस्टर को कोई डर नहीं है। बम प्लांट करने वालों को कोई डर नहीं है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर यह केवल आज या कल की घटना होती तो एक बार को मान लिया जा सकता था कि कानून व्यवस्था में कोई एक चूक हुई होगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से दिल्ली में एक के बाद एक गैंगस्टर का आतंक हुआ है, बड़े-बड़े व्यापारियों को जिस तरह रंगदारी की धमकियां दी गई हैं, लोगों के शोरूम और दुकानों के सामने फायरिंग हुई है, वो सिर्फ एक दिन की घटना नहीं है। यह दिल्ली में लगभग रोज हो रही है कि किसी दुकानदार को धमकी दी जा रही है। उसके दुकान के सामने फायरिंग की जा रही है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार को क्या जरा भी अंदाजा है कि उसके जिम्मे क्या है? क्या भाजपा को इस बात का जरा भी अहसास है कि दिल्ली के लोगों ने उसे दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी हुई है? दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा की है। दिल्ली की पुलिस भाजपा के हाथ में है, लेकिन उससे पुलिस और कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा दिन-रात केवल दिल्ली के काम रोकने पर लगी हुई है। वह केवल इसी काम में लगी है कि केजरीवाल ने लोगों के लिए जो फ्री बिजली कर रखी है उसे कैसे रोका जाए। भाजपा अपनी पूरी मेहनत, सारा ज्ञान केवल इस बात पर लगा रही है कि अरविंद केजरीवाल ने जो स्कूल व अस्पताल ठीक किए हैं, उन्हें कैसे खराब किया जाए। तीर्थयात्रा कैसे बंद की जाए, मोहल्ला क्लीनिक कैसे खराब किए जाएं, सड़कें व सीवर कैसे खराब किए जाएं। दिल्ली जल बोर्ड का पैसा रोककर पानी कैसे खराब किया जाए। भाजपा को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का थोड़ा सम्मान करना चाहिए। दिल्ली के लोगों ने भाजपा को पुलिस के जरिए यहां की कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। अगर भाजपा को कुछ आता है तो पुलिस की जिम्मेदारी सही से निभाए, वरना इस्तीफा दे दे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सड़कों के कामों को रोकने की अपनी तुच्छ राजनीति बंद कर देनी चाहिए। इन्हें दिल्ली के लोगों के लिए सकारात्मक काम करना चाहिए। दिल्ली के लोग इस वक्त डरे हुए हैं। लोग त्योहारों से पहले दहशत में हैं। भाजपा को शर्म आनी चाहिए और दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करना चाहिए। उसे दिल्ली के लोगों को आश्वासन देना चाहिए कि ऐसी घटना नहीं होगी। लेकिन वह केवल इस बात का आश्वासन देने में लगी है कि हम त्योहारों पर पानी नहीं आने देंगे, केजरीवाल की योजनाएं रुकवा देंगे। भाजपा के सारे नेता, उसकी मशीनरी, सारी एजेंसियां और इंटेलिजेंस केवल अरविंद केजरीवाल के काम को रोकने में लगी हैं।

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि संभल जाइए। दिल्ली और इसकी कानून व्यवस्था खतरे में है। दिल्ली को गैंगस्टर चला रहे हैं। हम फिल्मों में देखा करते थे कि 1990 में मुंबई में गैंगस्टर का राज था। आज दिल्ली में भी गैंगस्टर का राज हो गया है। अगर भाजपा में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो वह दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करने के लिए काम करे। मैं दिल्लीवालों से भी कहता हूं कि उन्होंने भाजपा को दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस देकर देख लिया, भाजपा को कुछ नहीं आता है। उसे केवल तबाह करना आता है। इनको केवल बर्बाद करना आता है। इन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था गैंगस्टर के हाथ में सौंप रखी है। अगर दिल्ली के लोगों ने गलती से भी आने वाले चुनाव में भाजपा को वोट दिया तो आने वाले समय में ये स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, पानी और सारी चीजों का भी वही हाल करेंगे, जो इन्होंने यहां की कानून व्यवस्था का किया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह त्योहार का समय है और लोग डरे हुए हैं। मुझे दर्जनों लोग फोन करके बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि पुलिस भाजपा के कहने पर एकदम आराम से बैठी है। उसे कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के काम से कोई मतलब नहीं है। भाजपा की लापरवाही और असफलता की वजह से दिल्ली खतरे में है। अभी भी समय है भाजपा संभल जाए, वरना बहुत बुरा वक्त आ सकता है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार के आधीन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस दो ही काम हैं। दोनों का ही दिल्ली में बुरा हाल है। दिल्ली में लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस नदारत है। एलजी साहब और केंद्र सरकार ने त्योहार के मौसम की कोई प्लानिंग नहीं की। तीसरा, डीडीए। डीडीए के विषय में तो क्या कहें। वाइस चेयरमैन और एलजी साहब, दोनों के ऊपर, सुप्रीम कोर्ट के अंदर- गैर कानूनी तरीके से 1100 पेड़ काटने के लिए अवमानना कार्यवाही चल रही है। एलजी साहब से भी कहा है कि आप अपना हलफनामा दीजिए। तो केंद्र सरकार और उनके नुमायंदे दिल्ली के एलजी साहब पूरी तरह से अपने किए हुए कामों में फेल हैं। अपनी रिपोर्ट कार्ड में भाजपा की केंद्र सरकार फेल है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरे दिमाग में एक सवाल बार-बार आ रहा है। कहीं पर पानी भर जाए तो एलजी साहब सब पत्रकारों को लेकर सीवर का मुआयना करने जाते हैं। कहीं सड़क खराब हो जाए तो सारे पत्रकारों को लेकर सड़क का मुआयना करने जाते हैं। शनिवार को दिल्ली की वेलकम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच में 60 राउंड फायरिंग हुई है। एलजी साहब कहां हैं? रविवार को दिल्ली में बम ब्लास्ट हो गया, एलजी साहब कहां हैं? मेरी जानकारी में एलजी साहब दिल्ली में नहीं हैं। कुछ दिनों पहले भी वो विदेश यात्रा पर गए थे। ये बात क्यों चुनी हुई सरकार और मीडिया से छिपाई गई, मुझे नहीं मालूम। पिछले कई दिनों से एलजी साहब गोवा में हैं। ये बात क्यों मीडिया से छिपाई जा रही है, मैं इस बात को लेकर हैरान हूं। मेरी जितनी जानकारी है एलजी साहब दिल्ली में नहीं हैं। वो शायद मंगलवार को गोवा से लौटेंगे। मेरी उनसे दरख्वास्त है कि आपकी जिम्मेदारियां हैं, आपकी संवैधानिक जिम्मेदारियां हैं। आप यहां पर आएं और उन जगहों का मुआयना करें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी