सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव उसके बाद मतगणना के बाद बदले समीकरण लोगों को चौका रहे हैं। जहां भाजपानीत मोदी सरकार अपनी साख बचाने में बमुश्किल सफल रहे। वहीं इंडिया गठबंधन को मिले अपार समर्थन से गदगद है । TMC से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार 6 जून को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कई बीजेपी के सांसद और विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। इसको लेकर आने वाले हफ्ते में पार्टी इस पर फैसला ले सकती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष चुने जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा। राहुल आज शाम 5 बजे पार्टी मुख्य मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग करने वाले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 8 जून को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी। मुंबई में शरद पवार अपने पार्टी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पार्टी NCP-SCP के नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों से मुलाकात की।
पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जयंत पाटिल बोले- महाराष्ट्र में एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट शरद पवार के नेतृत्व में 10 सीटों पर लड़े, जिसमें 8 पर जीत मिली। महा विकास अघाड़ी की सभी पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा। उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी के सहयोग से जीत संभव हुई। सभी 8 सांसदों को बुलाया गया था, जिसमें से सुप्रिया सुले और निलेश लंके ने आने में असमर्थता जताई थी।