November 17, 2024 9:25 pm

जमशेदपुर में शहीद निर्मल महतो का 37 वां सहादत दिवस मनाया गया

शहीद निर्मल महतो का 37 वां सहादत दिवस

सोशल संवाद / जमशेदपुर (रिपोर्ट -मंजीत कुमार ): जमशेदपुर में  शहीद निर्मल महतो की 37 वां सहादत दिवस श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मनाया गया। इस कार्यक्रम मे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, सहित पूर्वी सिंघभूम के सभी विधायक, विधायक सबिता महतो सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सोनारी सहिद समाधि पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर सभी ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी।  वही समाधी स्थल के समीप शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सबिता महतो, विधायक समीर मोहंती ने फूलों की माला पहना कर शाहिद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली।

यह भी पढ़े : 106 रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा हरियाली तीज का उल्लासपूर्ण आयोजन

समाधी स्थल के पास ही एक सभा स्थल बनाया गया है, जंहा से पूर्वी सिंघभूम से आए कार्यकर्ताओ को मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने सम्बोधित किया।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बीजेपी चाहे तो कल चुनाव करवाले महागठबंधन झारखण्ड से बीजेपी को उखाड़ फेकने का काम करेगी, बीजेपी के 20 वर्षो के कार्यकाल मे राज्य को लूटने का काम किया है, युवाओ को नियुक्ति नहीं किया गया।  उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए जो किया है उससे वह डॉक्टर बने इंजीनियर बने चाहे वकील बने चाहे पत्रकार बने चाहे आईएएस आईपीएस बने इसके लिए सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है जिसमें 15 लख रुपए तक सरकार दे रही है, और नोकरी लगने के बाद वे छात्र 4 प्रतिशत के ब्याज से सरकार को रूपये लौटने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार इस बार आई तो हर घर एक एक लाख रूपये पहुँचाने का काम करेगी।जल्द ही राज्य मे सिपाही भर्ती की योजना है, जो इसी माह मे शुरू होंगी, इस प्रकार से राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए कतिब्ध है, राज्य का चौतरफा विकास हो इस रास्ते अग्रसर है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है