October 5, 2024 8:33 pm

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं स्टील सिटी सुरभि शाखा

सोशल संवाद / डेस्क : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आगामी 1 सितंबर(रविवार) एवं 2 सितंबर(सोमवार) प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक अग्रसेन भवन,आमबगान,साकची,जमशेदपुर में शहरवासियों के लिए निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता विमान के मलबे को निकालने में नौसेना को मिली कामयाबी

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की संयोजिका मनीषा सांघी जी ने जानकारी दी कि यह निःशुल्क कैंसर जाँच दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टरों के टीम के द्वारा किया जायेगा। इसके लिए दिल्ली से एक विशेष प्रकार की वैन आ रही है जिसमें कैंसर से संबंधित सभी प्रकार की जाँच की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि यह शिविर केवल कैंसर की जाँच के लिए ही नहीं बल्कि लोगों को इस ख़तरनाक बीमारी के लिए जागरूक करने के लिए भी किया जा रहा है।

यह दो दिवसीय शिविर समाजसेवी शंकर सिंघल जी,राम गोपाल चौधरी(गोपी बाबू)जी,NH HILLS और NAVYA DIAMONDS by CHHAGANLAL DAYALJEE के सौजन्य से किया जा रहा है। प्रांतीय संयोजिका मनीषा संघी जी,स्टील सिटी शाखा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी और स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष कविता अग्रवाल जी द्वारा पोस्टर लॉंच किया गया और कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि शहर के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इस निःशुल्क शिविर का लाभ मिल सके।

इस शिविर के लिए अग्रिम पंजीकरण हेतु संपर्क दिये गये नंबर पर कर सकते है।6202144640,8340311457,8340699393,8210063242. पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है।

इस मौके पर स्टील सिटी शाखा के कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल,संयोजक अनिमेष छपोलिया,पूर्व अध्यक्ष पंकज संघी,सचिन भरतिया,अनुज गुप्ता,योगेश अग्रवाल और स्टील सिटी सुरभि शाखा की सचिव पूजा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल,संयोजक अनीता अग्रवाल उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी