October 5, 2024 9:06 pm

जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता विमान के मलबे को निकालने में नौसेना को मिली कामयाबी

लापता विमान के मलबे को निकालने में नौसेना को मिली कामयाबी

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में क्रैश हुए ट्रेनी विमान को भारतीय नौसेना ने सातवें दिन चांडिल डैम की तलहटी से बाहर निकाल लिया है. मंगलवार को दिन में उड़ान भरने के आधे घंटे बाद करीब 11:30 बजे यह विमान चांडिल डैम में जा गिरा था. एनडीआरएफ की टीम जब विमान को तलाशने में विफल रही, तो नौसेना को बुलाना पड़ा. सोमवार (26 अगस्त) की सुबह 10:20 मिनट पर भारतीय नौसेना की टीम चांडिल डैम में घुसी और देर रात विमान के मलबे को बाहर निकला.

यह भी पढ़े : अभ्यर्थियों का आरोप : UPSC से भी हार्ड है जेटेट का सिलेबस, पांच फीसदी अभ्यर्थी भी पास नहीं कर पाएंगे परीक्षा

रविवार को नौसेना की टीम को मिली थी विमान को ढूंढ़ने में सफलता

रविवार को ही नौसेना की टीम ने विमान की तलाश लगभग पूरी कर ली थी. उस जगह को चिह्नित कर लिया था, जहां विमान के होने की संभावना जताई जा रही थी. इसके बाद सोमवार को टीम चांडिल डैम में घुसी और काफी देर के प्रयास के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी विमान को पानी से बाहर निकाल लिया गया. विमान नीमडीह के कोयलागढ़ स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर (जो अभी जलमग्न है) के पास बनगोड़ा गांव में मिला. रविवार को नोसेना की टीम एक तीन फिट का मलबा बाहर लाई थी. करीब 12 घंटे के प्रयास के बाद भारतीय नोसेना की टीम को दुर्घटनाग्रस्त विमान को बाहर निकालने में सफलता मिली.

कैसे निकला जलमग्न विमान ?

सोमवार को चिह्नित लोकेशन पर नौसेना की टीम विमान के वजन से अधिक क्षमता वाला गुब्बारा ले गई. नौसेना की टेक्निकल टीम चांडिल डैम की गहराई में गई और विमान को चारों ओर से रस्सी से बांधकर गुब्बारे के सहारे धीरे-धीरे बाहर लाई.

सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में क्रैश हुआ

आपको बता दे मंगलवार (20 अगस्त 2024) की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के आधे घंटे बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता हो गया था. बाद में पता चला कि यह चांडिल डैम में क्रैश हो गया. गुरुवार की सुबह चांडिल डैम के मछुआरे व चांडिल डैम नौका विहार के कर्मियों ने नीमडीह थाना क्षेत्र के विस्थापित गांव किष्टोपुर से डैम के किनारे ट्रेनी पायलट शुभ्रतो दत्त का शव देखा. गुरुवार की ही शाम को ट्रेनर जीत सतारु का भी शव बरामद हुआ. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बाद में भारतीय नौसेना की टीम बुलाई गई.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी