सोशल संवाद / जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डा.अजय कुमार ने शुक्रवार को गोलमुरी सर्कस मैदान स्थित गोलमुरी दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर डा. अजय ने कहा शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा समस्त झारखंड वासियों का कल्याण करें. माता रानी सबके जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें.
यह भी पढ़े : कान्वाई चालक के महिलाओं के हंगामा से बुकिंग हुआ ठप्प, थाना के मध्यस्थता में 29 चालकों की बुकिंग फिर से शुरु
डा. अजय ने कहा कि नवरात्र में हम मां दुर्गा की नौं रुप का पूजन करते है. यह हमें मां दुर्गा के विभिन्न रुप से अवगत कराता है. दुर्गा पूजा हमें नारी एवं बेटियों को सम्मान देने के लिए प्रेरित करता है. इससे ही प्रेरित हो कर इंडिया गठबंधन ने प्रदेश की आधी आबादी को सम्मान के साथ जीने के लिए उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने का संकल्प लिया. आज प्रदेश की लगभग 48 लाख महिलाओं को मईंया सम्मान योजना के तहत उनके खाते में प्रति माह एक हजार रुपया प्रदान किया जा रहा है. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया के मानदेय में वृद्धि सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का प्रयास किया है. महिलाएं सम्मान एवं सुरक्षित जीवन व्यतित कर रही है. लेकिन विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा हैं. झारखंड सरकार महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है.