January 26, 2025 5:31 pm

मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी, इंडिया गठबंधन की सरकार में पत्रकारों के लिए होगी योजनाओं की शुरुआत – डा.अजय

मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी

सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने राष्र्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर सभी पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं दी. मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसलिए मीडिया व प्रेस को अपनी  विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी. यह स्वस्थ लोकतंत्र के अत्यंत आवश्यक है. जब प्रेस व मीडिया पर सवाल उठने लगे अथवा एक तरफा काम करने लगे तो इसका प्रभाव कहीं ना कहीं लोकतंत्र के सेहत पर भी पड़ता है. मीडिया सत्ता और समाज के बीच एक मजबूत सेतु है. कुछ एक अपवाद को छोड़ दें तो मीडिया लगातर समाज को जागृत करने अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है.

यह भी पढ़े : चुनाव पूर्व किए हर वादे होगे पूर्ण -पवन

डा. अजय ने कहा कि मीडिया भी बाजारवाद के प्रभाव से अछूता नहीं रहा बावजूद इसके मीडिया ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाय़ी है. सूचना क्रांति के इस युग में जिसके पास सबसे पहले सही,सटीक और तथ्यपरक सूचनाएं होगी वहीं विजेता होगा. सबसे पहले की इस आपाधापी में कई बार गलत एवं तथ्यहीन समाचार प्रसारित भी हुए. समाज को जिसका नुकसान भी उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के साथ ही समाज के विकास में मीडिया अपनी भूमिक निभा रहा है. इसके लिए मीडिया व प्रेस के साथ ही पत्रकार साथी बधाई के पात्र है. डा. अजय ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार में मीडिया एवे पत्रकार साथियों के कल्याणार्थ योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण