सोशल संवाद/डेस्क : आगामी 13 अगस्त 2023, दिन रविवार को कोशिश… एक मुस्कान लाने की संस्था के तत्वाधान में आयोजित महारक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर नेपाली सेवा समिति, गोलमुरी द्वारा श्री श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में एक अति-महत्वपूर्ण व निर्णायक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोशिश संस्था के संरक्षक व जमशेदपुर के सबसे चर्चित समाजसेवी शिव शंकर सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित कर नेपाली परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर में सामूहिक रूप से भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की गई।
बैठक में महारक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी ने अपने बहुमूल्य विचार व सुझाव रखे। साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने पर सहमति बनी। शिविर को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने नेपाली समाज के लोगों से समाजहित में सहयोग की अपील की जिसे नेपाली समाज ने बड़ी सहजता से स्वीकार की और शिविर में अपने समाज के लोगों की मौजूदगी बढ़-चढ़कर होने की बात कही। उन्होंने कहा जरूरतमंदों को समय पर रक्त देकर उनकी जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान अति आवश्यक है, पुण्य का काम है।
इस बैठक में नेपाली सेवा समिति, गोलमुरी के सम्मानित अध्यक्ष श्री विजय कुमार दमाई जी, महासचिव श्री शंकर थापा जी, कोषाध्यक्ष अमर बहादुर राणा जी, चेयरमैन गोपाल सिंह थापा, राम शर्मा, कमल शर्मा, उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, उपमहामंत्री सूरज थापा, सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सांस्कृतिक सचिव ज्योति अधिकारी समेत समिति के सम्मानित सदस्यगण संत बहादुर थापा, लक्ष्मण रेगमी, शिव प्रसाद दहाल, सुशीला गुरुंग, अनूप कुमार थापा, हरि भूषाल, हरि हमाल, धीरेंद्र सोनी, ज्योति थापा, विक्रम बरेली, प्रभात गुरुंग, सुख बहादुर गुरुंग, सुरेश सुब्बा, बोमा बहादुर उपस्थित रहे।