सोशल संवाद /जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी हिंदू नववर्ष, राम नवमी , सरहुल एवं चैती छठ के मध्यनजर उड़नदस्ता दल का बैठक किया गया।
इस बैठक में एनफोर्समेंट दल को निर्देश दिया गया की हिंदू नववर्ष, सरहुल एवं राम नवमी जुलूस के रास्ते में पाए जाने वाले भवन सामग्री, ईंट, पत्थर, सड़क के किनारे रखने या फेंकने वाले पर जुर्माना अधिरोपित करने का निर्देश दिया गया। जुलूस वाले रास्ते का पूर्वलोकन करने हेतु नगर प्रबंधक रवि भारती को निर्देश दिया गया एवं उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए व्यस्था को दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही उड़नदस्ता दल के वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए रूट चार्ट के अनुरूप माइकिंग कर जागरूकता फैलाने का भी कार्य करेंगे। उसके उपरांत उड़नदस्ता दल के द्वारा समग्रियों को जब्त करने का कार्य किया जाएगा। कालीमाटी रोड, साकची चौक, गणेश मैदान, बिष्टुपुर, स्टेट माइल सड़क जिसमे पूर्व से अतिक्रमण हटाया गया था उसमे किसी प्रकार से अतिक्रमण करने वालो पर जुर्माना अधिरोपित करने एवं नियमानुसार कारर्वाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी संतोषणी मुर्मू, नगर प्रबंधक रवि भारती, क्रिस्टीना कश्च्यप, प्रभारी कर दारोगा मनोज कुमार, लाल दास, क्षेत्रीय कर कर्मी प्रकाश भगत, बिनोद तिवारी, दिलीप बारीक, गणेश राम के साथ सभी जवान सामिल रहे।