सोशल संवाद/डेस्क : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूजा पंडालो में भ्रमण करने वाले जन मानस को किसी भी प्रकार की यातायात परिचालन में किसी भी तरह का कोई भी असुविधा न हो जिसको मध्य नजर रखते हुए सोनारी थाना और सोनारी शांति समिति के सदस्यों ने सोनारी एयरपोर्ट चौक पर यातायात विधि व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु शिविर लगाया गया है जिसमे लोगो की सुरक्षा और फास्टेड की भी व्यवस्था को शामिल किया गया है अगर किसी भी आम जनों को पूजा घूमने के दौरान चोट खरोच लगा जाये तो शांति समिति के शिविर में तत्काल फास्टेड का प्रबंध उपलब्ध है 22/10/2023 को ही रात मे पूजा घूमने के क्रम मे एक बच्चे को चोट लग गया था।
जिसको सोनारी शांति समिति के सदस्य ने तुरंत फास्टेड इलाज करके ठीक किया। यह देख कर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और शांति समिति के सभी सदस्यों का दिल से आभार प्रकट किया, कल के कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने मे सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत,सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी थाने के पदाधिकारी गण और शांति समिति के सभी कर्मठ सदस्य उपस्थित रहे।