November 28, 2024 7:26 pm

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल बोलानी युनिट के कैंप में मिलेट्स मेला आयोजित की गई

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल बोलानी युनिट के कैंप में मिलेट्स मेला

सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप स्थित केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बोलानी युनिट के कैंप परिसर में बीते बुद्धवार को  मिलेट्स मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शिखर साही -आईजी सीआईएसएफ एनईएस युनिट 2 , कोलकाता उपस्थित रहे।विषिष्ट अतिथि के रुप में रतन कुमार डीआईजी आर एस पी राउरकेला ,उपस्थित रहे। कार्यक्रम आरंभ के पूर्व मुख्य अतिथि विषिष्ट अतिथियों को बोलानी युनिट के सीआईएसएफ जवानों द्वारा सलामी दी गई। ततपश्चात  आयोजित मिलेट्स मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिखर साही के हाथो कराई गई।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बधाई -सुधीर कुमार पप्पू

इस अवसर पर डी ए भी पब्लिक स्कुल के एन सी सी के दर्जनों कैडर सहित केयर टेकर प्रिती रंजन नंदा तथा सीआईएसएफ बोलानी युनिट के दर्जनों जवान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मिलेट्स के लाभ बताते हुए दैनिक आहार में शामिल करने के संबंध मे बताया। ज्ञात हो कि मिलेट्स यानी कि मोटे अनाज जिसमे ज्वार,बाजरा,रागी,कुटुका आटा,कोदो,मारी,चेना,जौ,आदि शामिल है। कार्यक्रम बोलानी सीआईएसएफ युनिट के कमांडेंट रवि कुमार शर्मा के देखरेख में संपन्न हुई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल