---Advertisement---

स्वर्णरेखा बहुउद्दशीय परियोजना (बायीं लिफ्ट सिचाई योजना) का मंत्री चम्पाई सोरेन ने किया लोकार्पण, किसानों की चेहरे खिल उठे

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
स्वर्णरेखा बहुउद्दशीय परियोजना का मंत्री चम्पाई सोरेन ने किया लोकार्पण

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / सरायकेला / गम्हरिया  (रिपोर्ट -दशरथ प्रधान ): 16 अगस्त शुक्रवार को गाँजिया बैराज लिफ्ट सिचाई योजना बायीं लिफ्ट सिचाई योजना का फ़ीता काटकर पूर्व सीएम सह जल संसाधन मंत्री चम्पाई सोरेन ने लोक आर्पण किया। इस दौरान उनके क्लिक करते ही आसपास के दर्जनों गांवों के खेतों में सिंचाई का जल पहुंचना शुरू हो गया, जिसको डिजिटल माध्यम से लाइव दिखाया गया।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग:हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग; नतीजे 4 अक्टूबर को

इस अवसर पर मंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा की बचपन से जिस खरकई बराज योजना निर्माण की बात सुनी थी आज उसे पूरा होता देख रहा हूं। इससे भी अधिक खुशी की बात है कि अपने हाथों से इसका उद्घाटन कर किसान भाइयों को समर्पित किया हूं। मंत्री ने कहा कि सालों भर अब गम्हरिया प्रखंड के 43 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। साल भर में किसान भाई अब तीन प्रकार के फसल खेतों में उपजा सकेंगे. वही गांजिया बराज से सीतारामपुर डैम को जलापूर्ति के लिए 101 एमएलडी पानी रोजाना पाइपलाइन से पहुंचाया जाएगा। जिसका उद्घाटन मंत्री के द्वारा किया गया।

प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित आम ग्रामीणों को संबंधित योजना तथा उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगुआ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, विमल कुमार सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, सोनू सरदार, निरंजन मिश्रा, गुरू प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विजय कमार भगत ने किया।

इस परियोजना की शुरुआत पर खुशी जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें खेती के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिस से वे साल भर खेती कर पाएंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---