March 16, 2025 2:20 pm

गोविंदपुर खासमहल सड़क और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की अनियमितता को लेकर विधायक मंगल कालिंदी मिले उपायुक्त से

गोविंदपुर खासमहल सड़क और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को लेकर मंगल कालिंदी मिले उपायुक्त से

सोशल संवाद / जमशेदपुर : गोविंदपुर खास महल मुख्य सड़क निर्माण में आ रही अड़चन एवं गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अनियमित को लेकर आज विधायक मंगल कालिंदी उपायुक्त से मिले। इसमें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक,पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार,पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय,संवेदक लड्डू मंगोटिया, स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद चैम्पियनशिप में जीते दो पदक

बैठक में मुख्य रूप से सड़क निर्माण में आ रहे अड़चनों को दूर करने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें उपायुक्त महोदय ने पेयजल विभाग,पथ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यपालिका अभियंता को जॉइंट सर्वे कर जल्द से जल्द सभी अड़चनों  को दूर करने का दिशा निर्देश दिया ताकि सड़क का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके साथ ही साथ सरजंदा में पिछले 6 दिनों से बंद जलापूर्ति एवं गोविंदपुर  जलापूर्ति योजना की अनियमितता को जल्द से जल्द दूर करने का दिशा निर्देश उपयुक्त महोदय के द्वारा दिया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने