---Advertisement---

चीनी एप घोटाले पर श्वेत पत्र जारी कर देश को जवाब दे मोदी सरकार- कांग्रेस 

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट- सिद्धार्थ ) :  कांग्रेस ने कहा कि चीन के नागरिक वू उयानबे ने भाजपा शासित गुजरात में केवल नौ दिनों में 1200 भारतीयों के 1400 करोड़ रुपये ठग लिए और फरार हो गया। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मगर भारतीयों को लूटने वाले चीनी घोटालेबाज पर कार्रवाई नहीं हुई। विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अब चीनी नागरिक वू उयानबे के भागने से साबित होता है कि मोदी सरकार धोखाधड़ी, लूट और विदेशी तटों पर उड़ान की सुविधा देती है। मोदी सरकार को इस घोटाले पर एक श्वेत पत्र जारी कर देश को जवाब देना चाहिए।

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया और पब्लिसिटी के चैयरमेन पवन खेड़ा ने कहा कि एक चीनी नागरिक वू उयानबे 2020-22 में भारत में रहा, उसने एक नकली फुटबॉल सट्टेबाजी दानी डाटा एप बनाया। यह घोटालेबाज पाकिस्तान से सटे गुजरात के संवदेनशील इलाकों में रहा। चीनी घोटालेबाज ने नौ दिनों में 1,200 लोगों से 1,400 करोड़ रुपये की ठगी की और देश से भाग गया, लेकिन पीएम मोदी या ग़ृह मंत्री अमित शाह उसे रोक नहीं सके। इतना ही नहीं, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में पुलिस ने इस फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया।  कुछ मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि लोगों को 4,600 करोड़ रुपये तक का भारी चूना लगाया गया है।

खेड़ा ने कहा कि गुजरात सीआईडी के अनुसार पैसा दुबई और यूरोपीय देशों में भेजा गया। यह एक बड़ा हवाला घोटाला हो सकता है और पैसे का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया जा सकता है। दिसंबर 2022 में ही सीआईडी ने एनआईए, ईडी और जीएसटी विभाग को भी जांच में शामिल होने की सूचना दे दी थी। फर्जी कंपनियों के नाम पर कई फर्जी बैंक खाते पंजीकृत किए गए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट