November 23, 2024 3:07 pm

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले अब ड्रामा बन गए हैं, यह भाजपा का सिर्फ हथियार है, जिसे केंद्र सरकार विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल कर रही – संजय सिंह

संजय सिंह

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गुरुवार को  राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले अब ड्रामा बन गए हैं। यह भाजपा का सिर्फ हथियार है, जिसे उसकी केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़े : यदि पराली का अत्याधिक धुंआ पंजाब से ना उठ रहा होता तो दिल्ली में घुटन कम होती – दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पीएमएलए का केस लगाया। इसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ़ कर दिया कि इसके तहत किसी नेता को ज़्यादा दिनों तक जेल में बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान के मामले में भी यही हुआ। उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था।  इसके बावजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया और आज कोर्ट ने उनको भी जमानत दे दी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस एक ड्रामा बन गया है और भाजपा का एक हथियार है। जिसे भी फंसाना हो या जेल में डालना हो, ये लोग सोचते हैं कि उस पर पीएमएलए लगा दो और जेल में डाल दो, क्योंकि उसमें जल्दी जमानत नहीं होगी। लेकिन हमारी लड़ाई की बदौलत एक बात यह हुई कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जमानतों के बाद, और मेरे खिलाफ भी जो ये लोग प्रोपेगेंडा फैला रहे थे, इन सारी जमानतों से देश में एक रास्ता बन गया कि अब किसी भी आदमी को जबरन झूठे केस में ज्यादा देर तक जेल में नहीं रखा जा सकता।

संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के मामले में भी यही हुआ। उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था। उन्हें पहले भी लोअर कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद 2016 के एक मामले में झूठा केस बनाकर अमानतुल्लाह खान को जेल भेजा गया। मैं तो मोदी जी से बार-बार कहता हूं कि अगर उनके अंदर इतना ही गुस्सा, आक्रोश और नफरत भरी है, तो वह हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दें।

संजय सिंह ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मोदी जी की आंख की इतनी बड़ी किरकिरी बन गई है, तो वह हमारी पार्टी के लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दें, लेकिन देश का समय और पैसा बर्बाद न करें। इन जांच एजेंसियों को प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रामा बना दिया है। लोग इन पर हंसते हैं। अब ईडी कहीं जाती है तो लोग कहते हैं, बंदर आ गए। घर में आकर उछल-कूद करते हैं और चले जाते हैं। इसकी कोई हैसियत नहीं बची है। ईडी एक कॉमेडी सर्कस का गिरोह बन गया है, ये लोग जहां जाते हैं। मैंने पहले ही कहा था कि यह एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट है। झूठे मुकदमे बनाना और भाजपा के हथियार के रूप में ईडी का इस्तेमाल करना अब पूरे देश में प्रचलित हो गया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल