सोशल संवाद/जमशेदपुर: दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड में सक्रिय हो गया है। इसकी वजह दो दिन भारी बारिश होगी। कुछ इलाकों में आंधी और वज्रपात की भी आशंका है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 22 जून, 2024 को दी। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
23 से 28 को कुछ जगह बारिश
केंद्र के अनुसार 23 और 24 जून को राज्यद में कई स्थाानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यकम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
26 जून तक आंधी-वज्रपात
केंद्र के अनुसार 23 से 26 जून तक राज्यस में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की आशंका है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश
• केंद्र के अनुसार 25 जून को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।