सोशल संवाद / जमशेदपुर : सोनारी के परदेसी पाड़ा के लोगों ने सोमवार को एक बैठक की। बैठक में टाटा लीज एरिया में मस्जिद निर्माण को लेकर चर्चा हुई। गत 2 दिसंबर को भी इसी विषय पर चर्चा हुई थी। इस बात पर खुशी जताई गई कि टाटा लैंड डिपार्मेंट के साथ-साथ प्रशासन ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया और जांच प्रारंभ की है। फिलहाल मस्जिद का निर्माण कार्य स्थगित है।

ये भी पढे : ACB ने श्रवण जालान के ठिकानों पर छापेमारी, विनय चौबे शराब घोटाला जांच में नया मोड़
बैठक के बारे में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने बताया कि बैठक में धर्मांतरण एवं सोनारी में एक समुदाय की जनसंख्या में अचानक हुई बढ़ोत्तरी का भी मामला आया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अचानक एक समुदाय की आबादी का सोनारी क्षेत्र में बढ़ना सामान्य घटना नहीं है। यह तय हुआ कि इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। जांच की जाएगी, तथ्य इकट्ठे किये जाएंगे और फिर इस संबंध में जरूरी कार्रवाई के लिए समुचित पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया जाएगा।बैठक में अरुण तिवारी, विनोद प्रसाद, विजय प्रसाद, बलराम ठाकुर, नरेश प्रसाद सिंह, मोहन राव, अशोक जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।








