September 21, 2024 5:56 pm

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा मनाया गया मातृ दिवस

सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा आज दिनांक 12, मई 2024 दिन रविवार मातृदिवस के उपलक्ष्य में जिला पूर्वी सिंहभूम, मुसाबनी ब्लॉक के केलाबगान स्थित पश्चिम बादिया पंचायत भवन में सामाजिक, सक्रिय महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता ललिता उपाध्याय के संयोजन से किया गया। इस बैठक में ग्राहक जागरण, रोजगार सृजन, विषय पर प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति जी का संबोधन हुआ। इन्होंने कहा कि मातृ शक्ति का सामर्थ्य किसी एक दिन के आयोजन या बैठक से नहीं बढ़ेगा ,बल्कि निश्चित उद्देश्यों को लेकर निरंतर कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी। अस्सी प्रतिशत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष खरीदारी घर की महिलाएं ही करती हैं। समय आ गया है अब खाद्य पदार्थों के मिलावट पर मुखर होकर शिकायत करने की।

केमिकल युक्त भोजन और दूध से कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी देश भर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस पर जन जागरण की आवश्यकता है ताकि स्वास्थ्य की रक्षा हो सके। अंत में शत प्रतिशत मतदान के लिए उपस्थित सभी 32 महिलाओं को संगठन की सदस्या श्रीमती जयंती दास जी ने मतदान का शपथ दिलाया । यह निर्णय लिया गया कि ग्राहक जागरण और रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से ग्राम केलाबगान जो प्रखंड कार्यालय से जीरो किलोमीटर में अवस्थित 90 से सौ वर्ष पुराना ग्राम है, उसे ग्राहक पंचायत के सहयोग से एक आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास किया जायेगा । बैठक में मुख्य रूप से प्रभावती साहू, पूजा पातर, सुजाता नायर, महिमा पातर, बसंती बेलदार, लक्ष्मी नायर, छाया पातर, अमिता बेलदार सहित अन्य सक्रिय महिलाएं उपस्थित रहीं।
सबों ने ग्राहक पंचायत के कार्य में अपना समय और सहयोग देने का संकल्प लिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी