सोशल संवाद/डेस्क : सांसद सह लोकसभा प्रत्याशी जमशेदपुर बिद्युत बरण महतो ने अपने परिवार जनों एवं समस्त ग्रामीणों के साथ पैतृक ग्राम कृष्णापुर, सरायकेला खारसावां में गराम पूजा में भाग लिया एवं गराम देवता से सम्पूर्ण ग्रामवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की एवं साथ ही साथ बेहतर कृषि उपज के लिए अच्छी वर्षा हो इसके लिए प्रार्थना की।