---Advertisement---

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, कहा – 2026 तक नक्सलवाद होगा समाप्त

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा बलों को दी बधाई

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / रायपुर : बस्तर क्षेत्र में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सलियों के मारे जाने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद देश और छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में 2026 तक राज्य से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। 

यह भी पढ़े : दिल्ली की महिलाओं 2500 रुपए महीना देने का वादा कब पूरा करेगी भाजपा की ‘विपदा’ सरकार?

उन्होंने कहा, “मैं कामना करता हूं कि गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा होगा, राज्य में शांति स्थापित होगी और विकास की गति तेज होगी।”

सांसद अग्रवाल ने यह भी कहा कि बस्तर क्षेत्र में रेलवे और सड़क मार्ग के विस्तार से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होकर समृद्धि की ओर अग्रसर होगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट