October 22, 2024 10:06 am

कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद जोबा माझी ने किया उद्घाटन

कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद जोबा माझी ने किया उद्घाटन

सोशल संवाद / चक्रधरपुर : बुधवार की शाम सांसद जोबा माझी ने शहर के कपड़ा पट्टी स्थित श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मां दुर्गा के दरबार में मत्था टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व सांसद के पहुंचने पर पुजा समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद ने पूजा समिति के स्मारिका का विमोचन किया। मालूम हो कि सांसद जोबा माझी 1974 में स्थापित श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति की संरक्षक है। सांसद ने कहा दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

यह भी पढ़े : अर्जुन मुंडा ने किया जुगसलाई में पूजा पंडाल का उद्घाटन

पूजा इस विश्वास को भी मजबूत करती है कि अंतत: सत्य और न्याय की जीत होती है। यह विश्वास हमें प्रेरणा देता है कि ईमानदारी, सच्चाई और न्याय के रास्ते पर चलना चाहिए। पूजा पंडाल उद्घाटन के मौके पर समिति के अध्यक्ष सह झामुमो के युवा नेता जगत माझी, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, संतोष मिश्रा, सचिव डा. शिवपूजन सिंह, सह सचिव मनोज भंसाली, प्रो. विकास कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव राम प्रकाश साह, प्रो.डा. रामनाथ प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष अमर साव, शिव कुमार दीक्षित, तापस कुमार दे, प्रदीप अग्रवाल, मनोज भगेरिया, राहुल सिंह, सुभाष तिवारी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी