December 14, 2024 1:20 pm

कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद जोबा माझी ने किया उद्घाटन

कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद जोबा माझी ने किया उद्घाटन

सोशल संवाद / चक्रधरपुर : बुधवार की शाम सांसद जोबा माझी ने शहर के कपड़ा पट्टी स्थित श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मां दुर्गा के दरबार में मत्था टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व सांसद के पहुंचने पर पुजा समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद ने पूजा समिति के स्मारिका का विमोचन किया। मालूम हो कि सांसद जोबा माझी 1974 में स्थापित श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति की संरक्षक है। सांसद ने कहा दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

यह भी पढ़े : अर्जुन मुंडा ने किया जुगसलाई में पूजा पंडाल का उद्घाटन

पूजा इस विश्वास को भी मजबूत करती है कि अंतत: सत्य और न्याय की जीत होती है। यह विश्वास हमें प्रेरणा देता है कि ईमानदारी, सच्चाई और न्याय के रास्ते पर चलना चाहिए। पूजा पंडाल उद्घाटन के मौके पर समिति के अध्यक्ष सह झामुमो के युवा नेता जगत माझी, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, संतोष मिश्रा, सचिव डा. शिवपूजन सिंह, सह सचिव मनोज भंसाली, प्रो. विकास कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव राम प्रकाश साह, प्रो.डा. रामनाथ प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष अमर साव, शिव कुमार दीक्षित, तापस कुमार दे, प्रदीप अग्रवाल, मनोज भगेरिया, राहुल सिंह, सुभाष तिवारी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट