सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील के बोलानी टाउनशिप क्षेत्रो मे ताजिया के साथ भव्य जूलूस बीते बुद्ध वार को निकाली गई।मुहर्रम जूलूस बोलानी के मुख्य मार्केट निकट आजाद मुहल्ले से आरंभ होकर टाउनशिप के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए कालोनी के जामा मस्जिद तक आई।जूलूस मे शामिल लोगों ने या अली या हुसैन के नारे लगाते चल रहे थे।।मुहर्रम जूलूस से युवाओ संघ बेटियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाऐ।बोलानी टाऊन के विभिन्न चौक चौराहे पर शर्बत स्टाल लगाया गया था।
बोलानी मे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मुहर्रम,दिन मे निकला ताजिया जूलूस
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp