March 16, 2025 9:05 am

पांच दलित महिला व उनके परिवार के ऊपर 5 लाख रुपए रंगदारी के झूठे मुकदमे मामले में एसएसपी मिला मुखी समाज

सोशल संवाद/जमशेदपुर : केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी का प्रतिनिधिमंडल सोपोडेरा के पांच दलित महिला व उनके परिवार के ऊपर 5 लाख रुपए रंगदारी के झूठे मुकदमे के मामले को लेकर वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिला। विगत दिनों गांधी मैदान सोपोडेरा,परसुडीह के सार्वजनिक रास्ते और एक आदिवासी महिला सुकुरमनी हो की रैयती जमीन की घेराबंदी का विरोध करने पर सोपोडेरा के पांच दलित महिला एवं उनके पतियों पर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की उचित जांच हेतु एक आवेदन वरीय आरक्षी अधीक्षक जमशेदपुर को केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी द्वारा दिया गया।

वरीय आरक्षी अधीक्षक ने मामले उचित जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी, कार्यकारी अध्यक्ष परेश कुमार मुखी, भाजपा नेता विमल बैठा, राम सिंह मुंडा, प्रकाश सांडिल, रमाकांत करवा, राम मुखी, विकास मुखी, धीरज मुखी, लखिंद्र करवा, राकेश मुखी , पी के करवा, बबलू करवा, मुजिम मुखी, सीता देवी, सुकुरमनी हो, किरण करवा , सुनीता करवा, सावित्री देवी, सुनीता मुखी माया करवा, फूलवती करवा आदि उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने