July 27, 2024 1:41 pm
Search
Close this search box.

रेलवे ट्रेक पर बरामद चार शव के हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर उदभेदन 5 अपराधी को भेजा गया जेल

सोशल संवाद/बड़बिल( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र मे के चक्रधरपुर रेल मंडल के  केंदुपोशी -तालाबुरु रेलवे ट्रेक पर बीते दिनो मिले  चार शव के हत्याकांड का उदभेदन  24घंटे के अंदर हो गया।पं.सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आसुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को 7 बजे प्रातः काल केंदुपोशी रेलवे स्टेशन मास्टर  द्वारा एक लिखित सुचना प्राप्त हुई थी।कि केंदुपोशी ईलिगढ़ा स्टेशन के बीच डाउन लाईन km343/12-14टे्क पर एक महिला एवं दो बच्चों का शव पड़ा हुआ था।

सूचना पाकर आवश्यक कार्यवाही  के लिएअनुमंडल पुलिस अधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची।जहां पर अज्ञात महिला एवं दो बच्चों का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ था।विधिवत कार्यवाही करते हुऐ ग्रामीणों की मदद से मृतिका के घर का  सत्यापन किया गया।मृतिका की पुत्री को घटनास्थल पर ले जाकर शव की पहचान कि गई जिसमे मृतक  महिला कि पहचान 35वर्षीय  रोयावरी सिंकू के रुप मे हुई।एवं दो बच्चे भाई एवं बहन के रूप मे हुई। मृतक के पुत्री से घटना के संबंध मे पुछताछ के आधार पर पाँच अभियुक्त के खिलाफ हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के गंभीरता और संवेदनशीलता को देखकर एक एस आइ टी टीम गठित की गई।

बीते रविवार को SIT टीम के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया एवं उसके बयान पर इस घटना मे प्रयुक्त लाठी डंडा को जब्त किया। अभियुक्तों के अनुसार हत्या का कारण परिवारिक विवाद एवं ईमली की पेड़ की हिस्सेदारी को लेकर लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दैनै की बात बताई गई।गिरफ्तार अभियुक्त एवं मृतिका एक ही खानदान के है। जिसमे तीन अभियुक्त देवर,एक भैसूर तथा एक चाचा ससुर है।सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भैज दिया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी