---Advertisement---

स्वर्गीय विशेश्वर खां की स्मृति में परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति द्वारा कैलेंडर 2026 का लोकार्पण

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
nauguration of Calendar 2026 by Paramahamsa Lakshminath Goswami Temple Committee

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज संध्या 6:00 बजे परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर के सभागार में वार्षिक सह पंचांग कैलेंडर 2026 का लोकार्पण माननीय विधायक पश्चिम विधानसभा सरयू राय के द्वारा किया गया . इस बार का कैलेंडर, परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के द्वारा विजय खां के पिताश्री स्वर्गीय विशेश्वर खां के स्मृति और सम्मान में समर्पित किया गया।

यह भी पढ़े : Tata Steel ने जमशेदपुर हाफ मैराथन 2025 के 10वें संस्करण की घोषणा की

इस अवसर पर अतिथि के रूप में इंटक के राकेशेश्वर पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, जमशेदपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर उमेश खान, विजय खान, अमरप्रीत सिंह काले, शिव शंकर सिंह,  परविंदर सिंह, संपादक बृजभूषण सिंह, पत्रकार राघवेंद्र शर्मा, पत्रकार अंजनी पांडे, अशोक चौधरी, विवेक ठाकुर, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, मिथिला संस्कृति परिषद के पूर्व अध्यक्ष ललन चौधरी, बोकारो से परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के उपाध्यक्ष दिगंबर झा, कानन देवी, धर्मेंद्र सोनकर, पंडित कपिल देव मिश्रा, अरुणा झा, अमलेश झा, सुर रंजन राय आदि उपस्थित थे | आज का कैलेंडर विजय खान के पिताजी स्वर्गीय विशेश्वर खान जी के स्मृति में प्रायोजित था |

 कार्यक्रम की शुरुआत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन करते हुए गुरु वंदना से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत साल एवं पाग से किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मानस कुमार मिश्रा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया संचालक सरोज कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंद्रशेखर झा के द्वारा किया गया |

 कैलेंडर विमोचन के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य समाज के लोगों में से पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, पूर्व सचिव दिगंबर झा, वर्तमान कमेटी के सदाशिव झा, कुमुद खान, चंदन झा, रमन चौधरी, विपिन मिश्रा, अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---