January 19, 2025 8:02 am

रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा

सोशल संवाद / रांची : झारखण्ड में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. राजधानी रांची में इतनी बारिश हुई कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उतारनी पड़ी. शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तक 89.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. दिन का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.

एनडीआरएफ की टीम ने खेलगांव के पीछे की बस्ती से लोगों को निकाला

रांची में खेलगांव के रोड नंबर 5 में दिन में ही भारी जलजमाव हो गया. इसकी वजह से निचले इलाके में रहने वाले लोगों की जान आफत में आ गई. आखिरकार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीम को उतारना पड़ा. खेलगांव के पीछे बस्ती में रहने वाले लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. खासकर उन लोगों को जो बीमार और दिव्यांग हैं.

बेसमेंट में बने पार्किंग एरिया में भी भर गया पानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची में सुबह से हुई भारी बारिश की वजह से दर्जनों लोग घरों में फंस गए. खेलगांव में कई फीट तक पानी भर गया. बेसमेंट में लोगों ने पार्किंग एरिया बना रखा है. उसमें भी पानी भर गया, जिससे मुश्किलें बढ़ गईं. प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया गया. तब जाकर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और जलजमाव की वजह से फंसी महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला.

अपने ही घरों में बंधक बन गए लोग

स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि जो लोग घर में हैं, वे अपने ही घर में बंधक बन गए हैं. जो लोग ऑफिस के लिए निकल गए, वे घर से ऑफिस नहीं लौट पा रहे हैं, क्योंकि भारी जलजमाव हो गया है. फ्लैट के पीछे कच्चे मकानों में काफी संख्या में लोग रहते हैं, एनडीआरएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. लोगों ने कहा कि पहले बारिश का पानी खेलगांव के पास वाले नदी-नाले में बह जाता था, अब नहीं जाता.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर