October 13, 2024 2:10 pm

रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा

सोशल संवाद / रांची : झारखण्ड में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. राजधानी रांची में इतनी बारिश हुई कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उतारनी पड़ी. शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तक 89.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. दिन का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.

एनडीआरएफ की टीम ने खेलगांव के पीछे की बस्ती से लोगों को निकाला

रांची में खेलगांव के रोड नंबर 5 में दिन में ही भारी जलजमाव हो गया. इसकी वजह से निचले इलाके में रहने वाले लोगों की जान आफत में आ गई. आखिरकार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीम को उतारना पड़ा. खेलगांव के पीछे बस्ती में रहने वाले लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. खासकर उन लोगों को जो बीमार और दिव्यांग हैं.

बेसमेंट में बने पार्किंग एरिया में भी भर गया पानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची में सुबह से हुई भारी बारिश की वजह से दर्जनों लोग घरों में फंस गए. खेलगांव में कई फीट तक पानी भर गया. बेसमेंट में लोगों ने पार्किंग एरिया बना रखा है. उसमें भी पानी भर गया, जिससे मुश्किलें बढ़ गईं. प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया गया. तब जाकर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और जलजमाव की वजह से फंसी महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला.

अपने ही घरों में बंधक बन गए लोग

स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि जो लोग घर में हैं, वे अपने ही घर में बंधक बन गए हैं. जो लोग ऑफिस के लिए निकल गए, वे घर से ऑफिस नहीं लौट पा रहे हैं, क्योंकि भारी जलजमाव हो गया है. फ्लैट के पीछे कच्चे मकानों में काफी संख्या में लोग रहते हैं, एनडीआरएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. लोगों ने कहा कि पहले बारिश का पानी खेलगांव के पास वाले नदी-नाले में बह जाता था, अब नहीं जाता.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी