---Advertisement---

क्या सच में Pawan Singh संग रिश्ता था? Neelam Giri ने अफवाहों पर दिया करारा जवाब

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Neelam Giri reply to the rumors

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: भोजपुरी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अब बिग बॉस 19 एक्स-कॉन्टेस्टेंट Neelam Giri घर से एविक्ट होने के बाद सुर्ख़ियों में हैं। शो से बाहर आते ही उन्होंने अपने करियर, संघर्ष, विवादों और रिश्तों पर खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के नाम पर दुबई में 4000 करोड़ का टॉवर, बोले “मां होती तो गर्व करती”

Neelam Giri ने बताया कि उनकी शुरुआत शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म से हुई, लेकिन इस रास्ते पर उन्हें कम आलोचना का सामना नहीं करना पड़ा। लोग उन्हें “रील वाली” कहकर मज़ाक उड़ाते थे और उनके टैलेंट पर सवाल उठाते थे। उन्होंने कहा “लोग कहते थे ये क्या कर लेगी, इसे तो बस रील बनानी आती है।” लेकिन इसी एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल दी। यह वीडियो भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह तक पहुंचा और उन्होंने नीलम के एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस की तारीफ की। वहीं से उन्हें इंडस्ट्री में पहला बड़ा मौका मिला।

इंटरव्यू में नीलम ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच चल रही राइवलरी पर भी बात की। उन्होंने बताया कि दोनों के साथ उनके गाने हिट हुए और इस विवाद का उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा।”मेरी खुद की पहचान है, मेरे सोलो गाने भी सुपरहिट रहे हैं।”

सबसे ज़्यादा चर्चा उस वक्त हुई जब नीलम का नाम शादीशुदा एक्टर्स और प्रोड्यूसर के साथ जोड़ा गया। अफेयर की खबरें तेजी से वायरल हुईं खासकर पवन सिंह और फिल्म निर्माता प्रवेश लाल यादव के साथ। इसी पर पहली बार बोलते हुए नीलम ने कहा “मैं प्रोफेशनल हूं। मैं सीमाओं का ध्यान रखती हूं। नाम जोड़े जाते हैं लेकिन यह सिर्फ पार्ट ऑफ जर्नी है।”

उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रवेश लाल यादव केवल उनके अच्छे दोस्त और इंडस्ट्री कनेक्शन हैं, इससे आगे कुछ नहीं। अंत में नीलम ने कहा कि वह अब भी अपनी जर्नी पर गर्व करती हैं और आने वाले समय में एक्टिंग और फिल्मों पर ज़्यादा फोकस करेंगी। “लोग बोलेंगे, काम करते रहो समय सबका बदलता है।”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version