November 27, 2024 9:17 am

मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं नेहा सिंह राठौर

सोशल संवाद/डेस्क :  ‘यूपी में का बा’ गाकर फेमस हुईं बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के चुनावी राजनीति में उतरने की अटकलें हैं। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस उन्हें भोजपुरी के ही सुपरस्टार मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ाने जा रही है। कई दिनों से चल रही अटकलों के बाद अब खुद नेहा सिंह राठौर ने संकेत ऐसे संकेत दिए हैं जिससे दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर अब दो भोजपुरी कलाकारों के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है। मनोज तिवारी इस सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं और भाजपा ने उन्हें तीसरी बार टिकट दिया है।

यह भी पढ़े : जादूगोड़ा के इस गांव में आज तक नहीं पहुंची बिजली,पानी…. समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण

नेहा सिंह राठौर ने एएनआई से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी के खिलाफ उतारे जाने की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन्हें खारिज नहीं किया, बल्कि कई ऐसी बातें कहीं जिन्हें उनकी संभावित उम्मीदवारी का संकेत माना जा रहा है। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस की तरफ से मुझे टिकट मिलेगा या नहीं, ना मैं इसको लेकर बहुत हहुआई (व्याकुल) हुई हूं। मुझे मीडिया से ही पता चला है कि कांग्रेस से टिकट मिल रहा है मनोज तिवारी के खिलाफ। मुझे अच्छा अच्छा लग रहा है। सकारात्मक वजहों से चर्चा में हूं। अच्छा लग रहा है।

मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरे लिए विचार किया जा रहा है। मैं जहां से आती हूं, मैं साधारण किसान परिवार से आती हूं, गांव देहात की लड़की हूं। बिहार के एक छोटे से गांव की लड़की हूं। मेरे बारे में यदि कोई पार्टी विचार कर रही है तो यही मेरे लिए बड़ी बात है कि मुझे उस योग्य समझा जा रहा है। कोई भी पार्टी यदि मेरे बारे में ऐसा विचार करती है तो मैं जरूर विचार करूंगी कि क्या आगे किया जा सकता है। जो बात मैं गीत के माध्यम से अब तक कहती आ रही हूं मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, महिलाओं की बात, मौका मिला तो वह बात हम संसद से भी कहना पसंद करेंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल