सोशल संवाद/डेस्क: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार Pawan Singh को धमकी मिलने के मामले में अब बड़ा खुलासा सामने आया है। इस पूरे प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है, जिसमें धमकी देने के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया गया है। यह ऑडियो गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर की ओर से सामने आया है।
यह भी पढ़ें: रांची के हर चौराहे पर चलेगा बुलडोजर, नगर निगम का क्या है प्लान
ऑडियो संदेश में हरि बॉक्सर ने साफ शब्दों में कहा कि पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से किसी भी तरह की धमकी नहीं दी गई है। न तो उन्हें कोई कॉल किया गया और न ही कोई मैसेज भेजा गया। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में गैंग को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
हरि बॉक्सर ने यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह गलत बयान दे रहे हैं और उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जबकि गैंग का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दोहराया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अगर कभी किसी को धमकी देता है या कोई कार्रवाई करता है, तो वह खुलेआम करता है।
ऑडियो मैसेज में एक विवादित बयान भी सामने आया है, जिसमें कहा गया कि जो लोग सलमान खान के साथ काम करते हैं, उन्हें धमकी नहीं दी जाती, बल्कि सीधे कार्रवाई की जाती है। इस बयान के बाद मामला और भी गंभीर होता नजर आ रहा है।
बता दें कि 6 दिसंबर को पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे मैसेज मिलने की खबर सामने आई थी। इन मैसेज में उन्हें अपने काम रोकने और सलमान खान के साथ किसी भी प्रोजेक्ट से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। उस वक्त पवन सिंह मुंबई में मौजूद थे और बिग बॉस के फिनाले में गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे।
धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को औपचारिक शिकायत न देकर सिर्फ सूचना दी गई थी, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जारी ऑडियो के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है और जांच को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।








