November 21, 2024 7:25 pm

सर्जरी के दौरान नवजात तोड़ रहे दम; गाजा में बंद हुए अस्पताल

सोशल संवाद/डेस्क : हमास के हमले के बाद गाजा में इजरायल ने ऐसी तबाही मचाई है कि अस्पताल और स्कूल तक महफूज नहीं हैं। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में आतंकी कमांड सेंटर होने का दावा करने के बाद इजरायल ने जमकर बमबारी की। इस बमबारी में 26 से ज्यादा ने दम तोड़ दिया। हालांकि चिकित्सा सुविधाओं की कमी और बिजली ठप होने की वजह से मरने वालों से यह आंकड़ा बहुत कम है। अस्पताल का हाल यह है कि हमलों में घायल हुए लोग फर्श पर पड़े तड़प रहे हैं। बिजली ना होने की वजह से ऑपरेशन थिएटर बंद हो गए हैं। अस्पताल में जन्म लेने वाले मासूम जिंदगी शुरू होते ही दम तोड़ रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीज बिना इलाज के ही मर रहे हैं।

सीएनएन की रीपोर्ट के मुताबिक अल शिफा अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा, ऑपरेटिंग रूप पूरी तरह से बंद हो गए हैं। अब घायल लोगों को केवल प्राथमिक उपचार देना ही संभव है। अल शिफा के कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में लोगों की हालत देखी नहीं जा रही है। वहीं इजरायली सेना रह-रहकर गोलाबारी करती है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद ही इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी थी। हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे।

गाजा में जमीनी हमला करने के बाद इजरायल ने अल शिफा अस्पताल को घेर लिया। अस्पताल पर हमले का विरोध भी पूरी दुनिया में हो रहा है और कई देश इजरायल से युद्ध विराम की अपील कर चुके हैं। हालांकि इजरायल का कहना है कि युद्धविराम का मतलब सरेंडर होगा। ऐसे में जब तक हमास का पूरी तरह खात्मा नहीं हो जाता युद्धविराम नहीं होगा। वहीं रविवार को वाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि हमास ने जितने लोगों को बंधक बनाया है, सबको मुक्त करे। इसके बाद ही शांति का कोई रास्ता तलाशा जा सकता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल