सोशल संवाद / जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित श्री सूरत गुजराती समाज के हाल में जगी बैंग ओ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोलमुरी ताइक्वांडो क्लब के 8 खिलाड़ी एवं गम्हरिया से एक खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री प्रदान कर झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने मनप्रीत सिंह,आयुष पांडे,समृद्धि मिश्रा, प्रियंका बांकिरा, सुहानी कुमारी, आशमी रोहित, सुमन कुमारी, ज्ञानेश कुमार, मौसमी गोराई को सम्मानित किया।
यह भी पढ़े : आदिवासी नेताओं ने सीएम का क्यों फूंका पुतला ?
विगत दिनों कोलकाता में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उक्त खिलाड़ियों ने भाग लिया था उत्तीर्ण होने के पश्चात वर्ल्ड ताइक्वांडो हैडक्वाटर साउथ कोरिया से प्रमाण पत्र निर्गत होने के पश्चात इनको प्रमाण पत्र एवं ब्लैक बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
उक्त असर पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार शर्मा बिष्टुपुर एवं आदित्यपुर डीएवी के प्रिंसिपल सतपाल शर्मा माननीय मुख्यमंत्री की सुपुत्री दुखनी सोरेन और उद्यमी मुकेश कुमार कुंदन सिंह शेखर घोषाल एवं पश्चिम बंगाल के ताइक्वांडो कोच अरनव आवली जमशेदपुर से ताइक्वांडो कोच सुनील कुमार प्रसाद दयाल सिंह मेहरा के साथ ही सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।