December 7, 2024 1:54 pm

नो एंट्री सिस्टम का उड़ रहा धज्जियां; आर्या स्टील मे माल ढुलाई के कार्यों मे लगे हाइवा, ट्रको के कारण बड़बिल बोलानी मुख्य सड़के घंटो जाम

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी से बड़बिल की ओर  जाने वाले  मुख्य मार्ग द्रवी चौक से मटकमबेडा तक आर्या स्टील प्लांट मे लोडिंग अनलोडिंग मे चलने वाले भारी वाहनो के आपाधापी कर नबंर काटने के कारण लगा घंटो जाम।जाम मे फसी पब्लिक बस,छोटी गाड़ियां, स्कूल बसे आदि।जाम को हटाने के लिए  आर्या स्टील कंपनी का सुरक्षा विभाग अधिकारी या कोई कर्मी नही आया।

भुक्तभोगी स्वंय सड़क पर उतर कर गाड़ियों को आगे पीछे कर काफी मशक्कत के बाद आवागमन किया। सड़क जाम के कारण  बड़बिल स्टेशन से जनशताब्दी से यात्रा करनेवाले अनेको यात्रि स्टेशन पर समय पर नही पहुंचे, जिससे उन्हें टिकट खिड़की से टिकट नही मिली और वे फाइन देकर जनशताब्दी से यात्रा करने को बाध्य हुए।

जाम मे फँसे भुक्तभोगीयो ने बताया कि दिन के दो बजै तक नो इंट्री रहती है,उसके वावजूद आर्या स्टील कंपनी मे लोडिंग अनलोडिंग हेतु भारी वाहनो का आवागमन होतै रहा।क्षेत्रवासियो ने कहा कि ये आज की घटना नही है। जब जब आर्या स्टील प्लांट से मटेरियल लोडिंग या अनलोडिंग कार्यक्रम होता है,तो ऐसे जाम के दर्शन होते रहतै है।अब देखना यह है,कि बराबर लगने वाले जाम से मुक्ति हेतु प्रशासन ठोस कदम उठा पाते है,या नही।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट