March 19, 2025 5:52 pm

दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं:31 मार्च से लागू होगा नियम; पर्यायवरण मंत्री सिरसा बोले- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं

सोशल संवाद/डेस्क : दिल्ली में 15 साल और उससे ज्यादा पुराने वाहनों को 31 मार्च से पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘इस फैसले की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को जल्द दी जाएगी। हम पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे हैं जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे। ऐसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।’

यह भी पढ़े : स्टॉक मार्केट का भयंकर पतन: दलाल स्ट्रीट के खेल में 91 लाख करोड़ रुपये स्वाहा!

उन्होंने कहा कि सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसक अलावा ऊंची इमारतों, होटलों और दूसरी ऊंची इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगाना कंपल्सरी होगा। सिरसा के मुताबिक दिल्ली में लगभग 90% पब्लिक CNG बसों को दिसंबर 2025 तक सिस्टेमेटिक तरीके से हटा दिया जाएगा। इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। जो स्वच्छ और टिकाऊ पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए बेस्ट हैं।

नवंबर 2024 में 1000 पार पहुंच था दिल्ली का AQI 

दिल्ली में 18-19 नवंबर 2024 के दौरान कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार था। इसके अलावा कुछ इलाकों में 1000 तक AQI दर्ज किया गया था। CPCB के मुताबिक दिल्ली के 36 में से 33 वायु निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 490 के पार था। 15 पर 500 पर था, जो खतरनाक की श्रेणी में आता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने